वाराणसी, नवम्बर 26 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। सुंदरपुर स्थित आरएस बनारस लॉ कॉलेज और धीरेन्द्र महिला पीजी कॉलेज में बुधवार को संविधान दिवस पर अंतर महाविद्यालयी वाद-विवाद प्रतियोगिता हुई। 40 विद्यार्थियों ने 'वन नेशन, वन इलेक्शन' विषय पर पक्ष-विपक्ष में विचार रखे। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर यशवी श्रीवास्तव, अपराजिता दुबे और जेसिका रहीं। प्राचार्या डॉ. विपाशा गोस्वामी ने संविधान को लोकतांत्रिक व्यवस्था का आधार बताते हुए कहा कि यह भारतीय नागरिकों के हितों की बात करने वाला लिखित दस्तावेज है। धीरेन्द्र महिला पीजी कॉलेज की प्राचार्या डॉ. नलिनी मिश्रा ने कहा कि संविधान सिर्फ किताब नहीं, हमारी आज़ादी का दस्तावेज है। विधिक सहायता प्राधिकरण के अध्यक्ष नित्यानन्द मिश्र ने कहा कि विधि द्वारा स्थापित कानून नैतिक मूल्यों के विक...