नई दिल्ली। अभिनव उपाध्याय, नवम्बर 6 -- दिल्ली सरकार का 'वन दिल्ली' ऐप सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था को एकीकृत करने की दिशा में बड़ा कदम साबित हो रहा है। इंद्रप्रस्थ इंस्टीट्यूट ऑफ इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (आईआईआईटी) दिल्ली द्वारा विकसित यह ऐप यात्रियों का प्रतिदिन 20 से 30 मिनट तक का समय भी बचा रहा है। इस ऐप में यात्रियों के लिए यात्रा योजना, रीयल-टाइम बस ट्रैकिंग, टिकट और पास खरीदने के साथ शिकायत दर्ज कराने तक की सुविधा दी गई है। बस चालक या परिचालक के अनुचित व्यवहार, बस के न रुकने, गंदगी या डिस्प्ले बोर्ड के खराब होने जैसी शिकायतें भी ऐप के जरिये की जा सकती हैं।हर दिन लाखों लोग ले रहे लाभ संस्थान के निदेशक प्रोफेसर रंजन बोस ने बताया कि ऐप यात्रियों के लिए यात्रा प्लानिंग का संपूर्ण समाधान है। इससे लोगों को यह पता रहता है कि उन्हें कहां से कौन स...