नई दिल्ली, जुलाई 16 -- साल 2015 में आई फिल्म 'बाहुबली - द बिगनिंग' और 2017 में आई 'बाहुबली - द कनक्लूजन' ब्लॉकबस्टर हिट रही थी। इन फिल्म ने ना सिर्फ कमाई के मामले में कई रिकॉर्ड तोड़े बल्कि ढेरों अवॉर्ड भी जीते। साउथ के सुपरस्टार एक्टर प्रभास की इस फिल्म के लिए म्यूजिक देने वाले एम.एम. कीरवानी को बाहुबली का बैकग्राउंड म्यूजिक देने की प्रेरणा 'वन्दे मातरम' से मिली थी। कीरवानी ने यह बात खुद अपने एक इंटरव्यू में बताई थी कि क्यों उन्होंने 'वन्दे मातरम' का ही सराहा लिया। कीरवानी का प्रयोग कारगर रहा और यह म्यूजिक दुनिया भर में बहुत पसंद किया गया।जब वन्दे मातरम से ली थी प्रेरणा ऑस्कर अवॉर्ड विनर एमएम कीरवानी ने एक इंटरव्यू में बताया, "राजामौली चाहते थे कि मैं वर्ल्ड म्यूजिक बनाऊं। जब भारत जैसा विशाल देश आजादी की लड़ाई लड़ रहा था, तब इसे 'वन्दे म...