अल्मोड़ा, मार्च 10 -- वन क्षेत्र कार्यालय में सोमवार को वनाग्नि सुरक्षा को लेकर गोष्ठी हुई। कार्यक्रम की अध्यक्षता रेंजर मोहन राम आर्या ने की। यहां मौजूद वन क्षेत्राधिकारियों ने वनाग्नि रोकथाम के लिए किए जा रहे प्रयासों की जानकारी दी। गोष्ठी में जनप्रतिनिधियों और सरपंचों ने भी शिरकत की। उन्होंने फायर सीजन में वन विभाग को हर संभव सहयोग की अपील की। साथ ही गांवों में अग्निसुरक्षा समितियों के लिए उचित उपकरण मुहैया कराने की बात कही। रेंजर मोहन राम आर्या ने सभी कर्मचारियों व फायर वाचरों से कहा कि कहीं भी वनाग्नि की घटना होने पर तत्काल जानकारी एप में दें। साथ ही क्षेत्र की भौगोलिक स्थिति का देखते हुए स्वयं की सुरक्षा का ध्यान रखें। यहां मुख्य अतिथि वन क्षेत्राधिकारी कोसी दीपक पंत, शंकर सिंह बिष्ट, हरेंद्र सिंह सतवाल, इंद्रा मर्तोलिया, ऋषभ सेमवाल...