वाराणसी, नवम्बर 29 -- वाराणसी। काशी-तमिल संगमम् 4.0 के तहत शनिवार को दशाश्वमेध घाट पर 'वड़क्कम काशी' थीम पर चित्रकला प्रतियोगिता हुई। प्रतियोगिता का मुख्य विषय 'काशी और तमिलनाडु की समृद्ध संस्कृतियों का उत्सव' था। प्रतियोगिता में बीएचयू सहित विभिन्न संस्थानों के छात्रों और प्रतिभागियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। प्रतिभागियों ने काशी के घाटों, नटराज, काशी विश्वनाथ मंदिर, मीनाक्षी अम्मन मंदिर, भरतनाट्यम, बुनकरी, द्रविड़ स्थापत्य और बनारसी परंपराओं को चित्रित किया। कार्यक्रम का समन्वय डॉ.महेश सिंह और डॉ.सुनील पटेल ने किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...