प्रयागराज, अप्रैल 5 -- ईश्वर शरण डिग्री कॉलेज में सेंटर ऑफ लीगल एजुकेशन की ओर से आयोजित प्रथम राष्ट्रीय मूट कोर्ट प्रतियोगिता 2025 के पहले दिन शुक्रवार को ड्रॉ ऑफ लॉट्स, मेमोरियल एक्सचेंज और रिसर्चर्स टेस्ट के साथ हुई। औपचारिक उद्घाटन शनिवार को दीप प्रज्ज्वलन और सरस्वती वंदना के साथ हुई। मुख्य अतिथि इलाहाबाद उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति नीरज तिवारी ने कहा कि मूट कोर्ट प्रतियोगिता विद्यार्थियों के वकालत कौशल को बढ़ावा देता है और कोर्टरूम की व्यवहारिकता से परिचित कराता है। विशिष्ट अतिथि हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति डॉ. वाईके श्रीवास्तव ने छात्रों से कहा कि वे न केवल कानून पर बहस करें बल्कि यह सुनिश्चित करें कि न्याय मिले। इस मूट कोर्ट प्रतियोगिता के मंच का उपयोग कानून के ज्ञान को गहरा करने और समाज की सेवा करने के लिए करें। उन्होंने छात्रों को एक ...