मेरठ, नवम्बर 8 -- मवाना, संवाददाता। नगर के डॉ.भीमराव अम्बेडकर पार्क में नगर पालिका परिषद् के आयोजित कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के जनप्रतिनिधियों ने वंदे मातरम गीत गाया। इसके पश्चात उपस्थित सभी जनप्रतिनिधियों ने थाना तिराहे तक तिरंगा रैली निकाली। शासन ने वंदेमातरम गीत के 150 वर्ष के अवसर को भव्यता पूर्ण ढंग से मनाने के आदेश दिये हैं। मुख्य अतिथि जलशक्ति राज्यमंत्री दिनेश खटीक ने कार्यक्रम का शुभारंभ कर कहा कि वंदे मातरम केवल एक गीत नहीं, बल्कि हमारे राष्ट्रीय स्वाभिमान, एकता और सांस्कृतिक गौरव का प्रतीक है। यह गीत हर भारतीय के हृदय में देशभक्ति की भावना को जागृत करता है। उन्होंने कहा कि आज के युवा अगर इस गीत की भावना को समझ लें, तो वे राष्ट्र निर्माण में अपना सर्वोच्च योगदान दे सकते हैं। उन्होंने वंदे मातरम के ऐतिहासिक महत्व पर प्रका...