बिजनौर, नवम्बर 7 -- राष्ट्रीय गीत 'वंदे मातरम' के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में पुलिस विभाग की ओर से पुलिस लाइन व सभी कार्यालयों में सामूहिक गायन कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रमों में देशभक्ति और एकता का अद्भुत उत्साह देखने को मिला। शुक्रवार को पुलिस लाइन में एसपी अभिषेक झा की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में अधिकारियों और पुलिसकर्मियों ने एक स्वर में 'वंदे मातरम' का गायन किया। इस दौरान पूरे परिसर में देशभक्ति की गूंज छा गई। एसपी अभिषेक झा ने सभी को राष्ट्रीय एकता, अनुशासन और सेवा की भावना को अपने कार्यों में उतारने का संदेश दिया। एसपी अभिषेक झा ने कहा कि 'वंदे मातरम' केवल एक गीत नहीं, बल्कि यह हमारे स्वतंत्रता संग्राम की प्रेरणा और भारतीय अस्मिता का प्रतीक है। वहीं एसपी कार्यालय परिसर में एएसपी ग्रामीण प्रकाश कुमार की दे...