बलिया, दिसम्बर 2 -- बैरिया, हिन्दुस्तान संवाद। राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम के 150वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में मंगलवार को द्वाबा चिल्ड्रेन स्कूल गोंहिया छपरा के परिसर में 'वंदे मातरम, देश भक्ति, एकता और विरासत' विषयक गोष्ठी हुई। इसके पहले स्कूल की छात्र-छात्राएं क्रमश: कुर्ता पायजामा तथा साड़ी पहनकर रानीगंज बाजार से शहीद स्मारक तक पदयात्रा करते हुए द्वाबा शहीद स्मारक पहुंचे, यहां 18 अगस्त 1942 के शहीदों को पुष्प अर्पित किया तथा वंदे मातरम गीत गाया। प्रधानाचार्य डॉ. एमए खान ने अतिथियों को अंगवस्त्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। गोष्ठी में मुख्य वक्ता प्रो. कामेश्वर सिंह ने कहा कि जब इस गीत की रचना हुई थी तब देश की परिस्थियां कुछ और थी और आज की परिस्थियां कुछ और है। उस समय देश पर अंग्रेजी शासन था और देश अनेक परिस्थितियों से गुजर रहा था। उस...