बलिया, नवम्बर 12 -- बलिया, संवाददाता। राष्ट्रीय गीत 'वंदे मातरम्' के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में बुधवार को गंगा बहुद्देशीय सभागार में भव्य कार्यक्रम का आयोजन हुआ। शुभारंभ जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। सीडीओ ओजस्वी राज ने डीएम को पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया। सभी अतिथियों, अधिकारियों और विद्यार्थियों ने एक स्वर में खड़े होकर राष्ट्रीय गीत 'वंदे मातरम्' का सामूहिक गायन किया, जिससे पूरा सभागार देशभक्ति के भाव से गूंज उठा। सांस्कृतिक कार्यक्रम में गुलाब देवी बालिका इंटर कॉलेज की छात्राओं ने मधुर स्वर में वंदे मातरम् गीत प्रस्तुत कर वातावरण को देशभक्ति से सराबोर कर दिया। साथ ही जीजीआईसी, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज बलिया, महर्षि विद्या मंदिर काजीपुरा, कन्या माध्यमिक विद्यालय मझौली एवं रामव...