संभल, नवम्बर 7 -- बहजोई। मुख्य विकास अधिकारी गोरखनाथ भट्ट की अध्यक्षता में गुरुवार को सीडीओ कार्यालय में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में निर्णय लिया कि श्री बंकिमचन्द्र चटर्जी द्वारा रचित राष्ट्रीय गीत 'वंदे मातरम्' के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में जनपद स्तर पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। बैठक में बताया कि वंदे मातरम् के ऐतिहासिक एवं राष्ट्रीय महत्व को जन-जन तक पहुँचाने के लिए कार्यक्रम चार चरणों में आयोजित किए जाएंगे। पहला चरण - 07 नवंबर से 14 नवंबर, दूसरा चरण - 19 से 26 जनवरी 2026, तीसरा चरण - 07 से 15 अगस्त, और चौथा चरण - 01 से 07 नवंबर 2026 तक होगा। मुख्य विकास अधिकारी ने निर्देश दिए कि 7 नवंबर 2025 को प्रातः 10 बजे जनपद के सभी विद्यालयों में विद्यार्थियों द्वारा सामूहिक रूप से 'वंदे मातरम्' गीत का गायन किया जाए। साथ ही ...