लखनऊ, नवम्बर 11 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता। प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों में राष्ट्रगीत 'वंदे मातरम्' अपने 150 वर्ष पूर्ण होने पर स्कूली बच्चों के बीच देशभक्ति की नई मिसाल पेश कर रहा है। 150वीं वर्षगांठ पर स्कूलों में इस राष्ट्रगीत का सामूहिक गान किया जा रहा है। प्रदेश के सभी 75 जिलों के लगभग 1.32 लाख परिषदीय विद्यालयों के 1.48 करोड़ विद्यार्थियों में से 90 लाख 87 हजार से अधिक इसमें प्रतिभाग कर चुके हैं। बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा आरंभ किया गया, यह अभियान वर्ष भर संचालित किया जाएगा, जिसके तहत प्रदेश के विद्यालयों में विविध सांस्कृतिक और शैक्षिक गतिविधियां आयोजित की जाएंगी। इस आयोजन में वर्ष के अंत तक सभी नामांकित विद्यार्थियों को शामिल करने का विभाग ने लक्ष्य रखा है। इसकी शुरुआत बीते 7 नवम्बर को उस समय हुई, जब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने र...