बलिया, जुलाई 26 -- बलिया, वरिष्ठ संवाददाता। नगरपालिका, जल निगम (नगरीय) और डूडा की समीक्षा बैठक शुक्रवार को डीएम मंगला प्रसाद सिंह ने कलक्ट्रेट सभागार में की। इसमें 15वें वित्त आयोग से मिले पैसे से कराए जा रहे कार्यों की जानकारी ली। नगरपालिका के अधिशासी अधिकारी को निर्देशित किया कि मंदिरों के अलावा सामाजिक, पौराणिक और हेरिटेज भवनों का भी चयन कर 'वंदन योजना के तहत कार्य कराएं। अमृत 2.0 के तहत बांसडीह और बेल्थरारोड नगर पंचायत में हो रहे वाटर सप्लाई कार्य को समय से पूरा करने के निर्देश दिए। डीएम ने मुख्यमंत्री नगर सृजन योजना के तहत कराए जा रहे कार्यों की जानकारी ली। बताया गया कि जनपद में कुल 52 कार्य स्वीकृत हुए हैं। इनमें से सात पूरे हो गए हैं। इस योजना के तहत धनराशि प्राप्त होने के बाद भी नगरा और रसड़ा में टेंडर प्राप्त नहीं होने पर संबंधित...