नई दिल्ली, नवम्बर 20 -- बिग बॉस 19 में हाल ही में एक प्रसिद्ध ज्योतिषी जया मदान घर में आई थीं। गौरव खन्ना ने जया से पूछा था कि क्या उनकी लाइफ में बच्चों का योग है। इस पर जया ने जवाब दिया था कि उनकी पत्नी बच्चा प्लान कर रही हैं। फैमिली वीक में घर में आईं गौरव खन्ना की पत्नी आकांक्षा चमोला से मालती चाहर और प्रणित ने इस बारे में बात की। उन्होंने आकांक्षा को बताया कि जया ने गौरव को क्या कहा था। इस बारे में सुनते ही आकांक्षा ने साफ किया कि वो ऐसा कुछ भी प्लान नहीं कर रही हैं। मां बनने के लिए तैयार नहीं हैं आकांक्षा आकांक्षा ने प्रणित और मालती से कहा कि वो बिल्कुल भी प्लान नहीं कर रही हैं। उन्होंने कहा, अभी तक तो उस तरफ कोई झुकाव नहीं है मेरा। फ्यूचर में भी बहुत मुश्किल ही लग रहा है क्योंकि मुझे नहीं पता किसी वजह से वो मेरे अंदर से नहीं आ रहा ह...