नई दिल्ली, मार्च 6 -- भारतीय टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में लगातार चौथा मुकाबला जीतकर फाइनल में जगह पक्की कर ली है। भारत ने पहले सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार विकेट से जीत दर्ज की। विराट कोहली ने मुकाबले में 265 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 84 रनों की दमदार पारी खेली। इस रन चेज में श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल और केएल राहुल ने भी अहम पारियां खेली। मैच के अंत में हार्दिक पांड्या ने दबाव में बेहतरीन पारी खेली। उन्होंने 28 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली और जरूरत के समय बड़ी बाउंड्री लगाई। आखिरी ओवरों के दौरान हार्दिक की पारी से ड्रेसिंग रूम में डर का माहौल बन गया था। हालांकि इस दौरान हार्दिक रिलेक्स नजर आए। 256 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम मैच के आखिरी समय में मुश्किल में फंस गई थी। हार्दिक पांड्या ने 24 गेंद में 28 रन की प...