अल्मोड़ा, अगस्त 4 -- कलेक्ट्रेट के वीसी कक्ष में सोमवार को जिला गंगा सुरक्षा समिति की बैठक हुई। बैठक में जल प्रदूषण रोकने के लिए सीवरेज, ठोस अपशिष्ट प्रबंधन व नालों के ट्रीटमेंट पर जोर दिया गया। डीएम आलोक कुमार पांडेय ने गंगा की सहायक नदियों और जल स्रोतों की नियमित सफाई सुनिश्चित करने, स्थानीय लोगों को भी नदी संरक्षण अभियान से जोड़ने, सड़क व अन्य निर्माण कार्यों के लिए भूमि हस्तांतरण से संबंधित सभी प्रकरणों का निपटारा करने आदि के निर्देश दिए। यहां प्रभागीय वनाधिकारी दीपक सिंह, सीडीओ रामजी शरण शर्मा, जिला गंगा सुरक्षा समिति डीपीओ रंजीता आदि रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...