अल्मोड़ा, जनवरी 13 -- अल्मोड़ा। आठ साल से मांग के बावजूद जिला विकास प्राधिकरण (डीडीए) नहीं हटने से सर्वदलीय संघर्ष समिति के सदस्यों में आक्रोश व्याप्त है। कहना है कि डीडीए लगने के कारण लोग दिक्कतों से जूझ रहे हैं। इसके बावजूद सरकार डीडीए हटाने के लिए कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। मंगलवार को चौघानपाटा स्थित गांधी पार्क में सर्वदलीय संघर्ष समिति ने प्रदर्शन कर कहा कि नवंबर 2017 में जिला विकास प्राधिकरण लागू हुआ था। जिला विकास प्राधिकरण लागू होने के बाद से लोगों की दिक्कतें बढ़ गई हैं। डीडीए पहाड़ की भौगोलिक और आर्थिक दोनों ही स्थितियों के अनुकूल नहीं है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...