हरिद्वार, जून 15 -- राज्य सरकार का प्रत्येक व्यक्ति के संवैधानिक अधिकारों की रक्षा करने का दायित्व होता है तो व्यक्ति को अपने संवैधानिक कर्तव्यों के निर्वाह करने स्वतन्त्रता भी प्राप्त हो। उक्त विचार उत्तराखंड अधिवक्ता परिषद के महामंत्री अनुज कुमार शर्मा ने रविवार को आयोजित वेबिनार में कही। बैठक में अधिवक्ता परिषद के प्रदेश महामंत्री अनुज कुमार शर्मा ने कहा कि समाज में अच्छे व बुरे व्यवहार करने वाले लोग होते हैं। इन सभी के संवैधानिक अधिकारों, कर्तव्यों व दायित्व और कानून व्यवस्था में बराबर समानता मिली हुई है। ऐसी स्थिति में प्रत्येक व्यक्ति को अपने संवैधानिक अधिकारों की रक्षा व कानूनी प्रक्रिया के माध्यम से उचित उपचार पाने के लिए एक अधिवक्ता की आवश्यकता होती है। जो अपने वादकारी के हितों के प्रति प्रतिबद्ध होता है। प्रत्येक अधिवक्ता को कान...