मधुबनी, अप्रैल 29 -- झंझारपुर, निज प्रतिनिधि। नगर परिषद के नव सृजित किए गए विभिन्न 11 वार्डों में नगर जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत सोमवार को हुई। जिसमें वार्ड 17 से 22 तक में शहर जन संवाद हुआ। मंगलवार को वार्ड 23 से 27 तक में जन संवाद का कार्यक्रम कर इसका समापन किया गया। नगर विकास एवं आवास विभाग के सचिव के निर्देश पर कार्यपालक पदाधिकारी ने जिला पदाधिकारी को पत्र देकर जनसंवाद के लिए अधिकारी और टीम गठित करने का अनुरोध किया था। नगर परिषद के वार्ड 1 से लेकर 16 वार्ड में फिलहाल इस कार्यक्रम की योजना नहीं है। इससे इन वार्डों के लोगों में मायूसी है। सिटी मैनेजर संजय कुमार ने बताया कि मोहल्ला में पहुंचकर वहां की समस्याओं से रूबरू होकर नागरिक सुविधाओं की उपलब्धता एवं विकास कार्यों के शीघ्र व समुचित कार्यान्वयन करना ही ...