नई दिल्ली, सितम्बर 19 -- कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गुरुवार को भाजपा और चुनाव आयोग पर 'वोट चोरी' के मुद्दे पर हमले और तेज कर दिए। दिल्ली में आयोजित एक बहुप्रतीक्षित प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कर्नाटक और महाराष्ट्र की विधानसभा सीटों का उदाहरण देते हुए मतदाता सूची में कथित धांधली का आरोप लगाया। राहुल ने दावा किया कि इस पूरी प्रक्रिया में सेंट्रलाइज्ड सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल किया गया और मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार पर आरोप लगाया कि वे "भारतीय लोकतंत्र को नष्ट करने वालों की रक्षा" कर रहे हैं। राहुल ने कहा कि उनके पास "ब्लैक एंड व्हाइट" सबूत मौजूद हैं। वोट चोरी के मुद्दे पर राहुल सबसे ज्यादा हमलावर हैं। हाल ही में बिहार में उनकी 'वोटर अधिकार यात्रा' को अच्छा रिस्पॉन्स मिला था और कांग्रेस के कई नेता मानते हैं कि वे सही मुद्दा उठा रहे हैं...