सीतामढ़ी, मार्च 7 -- सीतामढ़ी। 8 मार्च को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर गुरुवार को कलेक्ट्रेट के एनआईसी सभागार में समीक्षा बैठक की गयी। जिला अभियोजन पदाधिकारी शिव शंभू की अध्यक्षता में आयोजित समीक्षा बैठक में लोक अदालत के लिए चयनित वादों की गहन समीक्षा की गयी। अभियोजन पदाधिकारियों को अधिक से अधिक वादों के निष्पादन के लिए निर्देश दिए गए। बैठक के दौरान जिला अभियोजन पदाधिकारी ने कहा कि राष्ट्रीय लोक अदालत लोगों को शीघ्र, सुलभ और सुलहपूर्ण न्याय दिलाने का एक महत्वपूर्ण मंच है। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे वादों के निपटारे की प्रक्रिया को प्रभावी बनाने के लिए आवश्यक कदम उठाएं। इसके साथ ही, आम जनता से अपील की गई कि वे अधिक से अधिक संख्या में राष्ट्रीय लोक अदालत पहुंचकर अपने मामलों का निस्तारण कराए जिससे ...