गंगापार, सितम्बर 30 -- बारा, हिन्दुस्तान संवाद। लेखपालों ने एसडीएम संघ बारा ने एसडीएम बारा को ज्ञापन देकर एग्रीस्टैक सर्वे योजनांतर्गत ई खसरा पड़ताल कार्य का बहिष्कार कर दिया है। शासन का निर्देश है कि एग्रीस्टैक सर्वे और फॉर्मर रजिस्ट्री का कार्य 15 अक्तूबर तय समय अवधि के अंदर पूर्ण करे अन्यथा की स्थित में कार्रवाई की जाएगी। कार्य को समय पर पूर्ण करने के लिए तहसील प्रशासन ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है किंतु लेखपालों के कार्य बहिष्कार ने तहसील प्रशासन की नीद उड़ा दी है। लेखपाल संघ बारा के मंत्री हीरा लाल ने एसडीएम को ज्ञापन देकर कहा कि लेखपालों से एग्री स्टैक कार्य दबाव बनाकर कराया जा रहा है। बताया कि प्रांतीय और जिला कार्यकारिणी का निर्देश प्राप्त होने के बाद ही कार्य किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़...