बुलंदशहर, अगस्त 14 -- बुलंदशहर, संवाददाता। ककोड़ पुलिस और स्वाट टीम ने तीन शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने 3 अगस्त को नोएडा से गाड़ी बुक कराई थी, जिसे ककोड़ क्षेत्र में लूटकर फरार हो गए थे। पुलिस ने आरोपियों के पास से लूट की गाड़ी, घटना में प्रयुक्त गाड़ी, तमंचा-कारतूस, चाकू आदि सामान बरामद किया है। पूछताछ कर तीनों आरोपियों का चालान कर दिया गया है। गुरुवार को पुलिस लाइन स्थित सभागार में एसपी सिटी शंकर प्रसाद ने बताया कि बीती रात ककोड़ पुलिस और स्वाट टीम ने चेकिंग के दौरान दस्तूरा चौकी के सामने से तीन शातिर बदमाशों को दबोच लिया। आरोपियों के पास से एक गाड़ी, तमंचा-कारतूस, दो चाकू और 1120 रुपये की नगदी बरामद हुई। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर गांव चचूरा के पास स्थित ईट के भट्टे से एक अन्य गाड़ी बरामद की। इस गाड़ी को आरोपिय...