वाराणसी, मई 9 -- वाराणसी, संवाददाता। डीएवी पीजी कॉलेज के अंग्रेजी विभाग की ओर से आयोजित 'लिटरेरी क्वेस्ट में अदिराज बसु ने बाजी मारी। इस प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने रचनात्मकता और ज्ञान का शानदार प्रदर्शन किया। लिटरेरी क्वेस्ट में सार्थक जायसवाल ने दूसरा और हेमलता झा ने तीसरा स्थान हासिल किया। इसके बाद जूनियर वर्ग के लिए लिटरेरी पिक्टोरियल क्विज हुई। इसमें सौमी समांता ने प्रथम, अविराज बसु ने द्वितीय और अभिजीत कश्यप ने तृतीय स्थान पर प्राप्त किया। वहीं सीनियर वर्ग में स्वर्णिल भट्टाचार्य प्रथम स्थान पर रहे। सारा मिन्हाज द्वितीय स्थान पर रहीं। जबकि हिमांशु और ऋषव आनंद ने संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर अपना नाम दर्ज कराया। कार्यकारी प्राचार्य प्रो. मिश्री लाल और उपप्राचार्य प्रो. संगीता जैन ने विजेताओं को मेडल तथा प्रमाण पत्र प्रदान किये।...