पटना, जून 21 -- सामाजिक सुरक्षा पेंशन में बढ़ोतरी पर राजद की प्रतिक्रिया का जदयू ने करारा जवाब दिया है। ऐलान के बाद राजद प्रवक्ता एज्या ने कहा है कि तेजस्वी यादव से डरकर नीतीश सरकार ने यह फैसला लिया है। इसका जवाब देते हुए जदयू की ओर से कहा गया है कि सिर्फ आलोचना नहीं करें, लारा कंपनी(लालू-राबड़ी) की थोड़ी संपत्ति बेचकर लालू पेशन या तेजस्वी पेंशन शुरू करें। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार के वृद्धजन, दिव्यांग और विधवा पेंशन की राशि बढ़ा कर करीब तीन गुना कर दिया है। पहले 400 रुपए प्रति माह दिए जाते थे। अब इसे बढ़ाकर 1100 करने ऐलान खुद नीतीश कुमार ने किया है। जदयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने बयान जारी कर कहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने न्याय के साथ विकास का परिचय दिया है। इससे समाज के हर तबके के लोगों को लाभ मिलेगा। महिलाओं का सम्म...