नई दिल्ली, मार्च 18 -- कुकिंग रिएलिटी शो 'लाफ्टर शेफ' सुर्खियों में बना हुआ है। पहले सीजन की सफलता के बाद अब इसका दूसरा सीजन लोगों का मनोरंजन कर रहा है। पिछले हफ्ते जारी हुई टीआरपी की लिस्ट में इस शो का नाम दसवें नंबर पर था। ऐसे में शो की टीआरपी बढ़ाने के लिए मेकर्स बॉलीवुड सेलेब को शो में बतौर गेस्ट लेकर आने वाले हैं। शो में होगा छोटा-सा बदलाव अगले हफ्ते शो अब्दु रोजिक नहीं नजर आएंगे। उन्होंने अपने परिवार के साथ रमजान मनाने के लिए शो से छोटा-सा ब्रेक लिया है। ऐसे में उनकी जगह अगले हफ्ते करण कुंद्रा दिखाई देंगे। याद दिला दें, करण 'लाफ्टर शेफ सीजन 1' के कंटेस्टेंट थे। सीजन 1 में उनकी जोड़ी अर्जुन बिजलानी के साथ बनाई गई थी। वहीं सीजन 2 में वह एल्विश यादव का साथ देंगे। करण वाले एपिसोड का प्रोमो भी सामने आ चुका है। प्रोमो में शो की होस्ट भारती ...