नई दिल्ली, अक्टूबर 26 -- कलर्स टीवी का सुपरहिट कुकिंग-कॉमेडी रिएलिटी शो 'लाफ्टर शेफ्स' एक बार फिर लौट रहा है। तीसरे सीजन में पहले से ज्यादा मस्ती, टशन और सेलेब्रिटी ड्रामा देखने को मिलेगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'लाफ्टर शेफ्स सीजन 3' 22 नवंबर 2025 से ऑन एयर होगा। शो को हमेशा की तरह कॉमेडी क्वीन भारती सिंह होस्ट करेंगी। वहीं जज की कुर्सी पर नजर आएंगे शेफ हरपाल सिंह सोखी।14 सेलेब्रिटी कंटेस्टेंट्स इस बार कंटेस्टेंट्स की लिस्ट में बहुत ज्यादा हेरफेर की गई है। जहां पिछले दो सीजन से अंकिता लोखंडे, विकी जैन और राहुल वैद्य शो का हिस्सा बने हुए थे। वहीं इस साल उनकी जगह और सोशल मीडिया के कुछ सबसे चर्चित चेहरे शामिल किए गए हैं। शो में कुल 14 कंटेस्टेंट्स नजर आएंगे।कंटेस्टेंट्स के नाम रविवार के दिन आयोजित की गई प्रेस कॉन्फ्रेंस में शो का हिस्सा बनने ...