अल्मोड़ा, जुलाई 26 -- दूसरे चरण के मतदान को लेकर डीएम ने शनिवार को ऑनलाइन बैठक ली। सभी बूथों की स्थिति को दुरुस्त करने आदि के निर्देश दिए। लापरवाही बरतने पर सख्त कार्रवाई करने की भी चेतावनी दी। शनिवार को हुई बैठक में दूसरे चरण से संबंधित सभी रिटर्निंग ऑफिसर्स (आरओ), जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट और जोनल व सेक्टर पुलिस अधिकारियों ने प्रतिभाग किया। बैठक में डीएम आलोक कुमार पांडेय ने कहा कि सभी सेक्टर और जोनल मजिस्ट्रेट अपने-अपने क्षेत्र के मतदान केंद्रों की भौतिक स्थिति की जांच कर लें। मतदान से पूर्व सभी बूथों की स्थिति दुरुस्त कर लें ताकि चुनाव के दिन शिकायत की गुंजाइश न रहे। लापरवाह कर्मचारियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की चेतावनी देते हुए कहा कि शिकायत मिलने पर संबंधित की जवाबदेही तय की जाएगी। साथ ही सड़क मार्गों की स्थिति पर ध्यान देने के भी ...