गोरखपुर, अक्टूबर 12 -- भाजपा सांसद और फिल्म अभिनेता रवि किशन शुक्ला को गुजरात में आयोजित प्रतिष्ठित फिल्मफेयर अवार्ड समारोह में 'लापता लेडीज' में शानदार अभिनय के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का सम्मान दिया गया। सांसद ने अवार्ड लेते हुए कहा कि महादेव की कृपा, सभी लोगों के स्नेह, परिवार और विशेष रूप से पत्नी के सहयोग से यह सफलता मिली है। यह सम्मान मेरे दर्शकों, मेरे संसदीय क्षेत्र और मेरे देश को समर्पित है। गुजरात में आयोजित फिल्मफेयर अवार्ड समारोह में देशभर के नामचीन कलाकार, निर्देशक और निर्माता मौजूद रहे। 'लापता लेडीज' को दर्शकों और समीक्षकों दोनों से भरपूर सराहना मिली। फिल्मों के साथ ही राजनीति में भी रवि किशन काफी सक्रिय है। संसद में समोसा प्रकरण और जीएसटी पर बयान को लेकर रवि किशन पिछले दिनों सुर्खियों में रहे थे। जनसेवा के क्षेत्र में भी ...