नई दिल्ली, जुलाई 18 -- सीएम योगी आदित्यनाथ ने समाज में जातीय विद्वेष फैलाने और नियमों की परवाह न करते हुए दूसरों के लिए समस्या खड़ी करने वाले तत्वों को दो टूक शब्दों में कड़ा संदेश दिया है। जौनपुर में जबरदस्ती बड़ा ताजिया उठाने की वजह से हाईटेंशन तार की चपेट में आकर 3 लोगों की मौत और उसके बाद रास्ता जाम करने वालों का उदाहरण देते हुए सीएम योगी ने कहा कि यह सब नहीं चलने दिया जाएगा। उन्होंने कहा-'सावन के महीने के ठीक पहले मोहर्रम का आयोजन हुआ। हमने ताजिया की ऊंचाई के लिए एक नियम निर्धारित किया। अब एक आयोजन के लिए हम हाईटेंशन तार हटाए। एक बड़े गांव या शहर के लिए बिजली बाधित कर दें तो यह तो उन लोगों के साथ अन्याय है जो बिजली बिल का भुगतान कर रहे हैं। आप बिना बिल का भुगतान किए, बिना सड़क का चार्ज दिए अपनी यात्रा निकालना चाहते हैं और इसके बाद कि...