प्रयागराज, सितम्बर 7 -- प्रयागराज, कार्यालय संवाददाता। इलाहाबाद सिनेफाइल्स की ओर से साप्ताहिक फिल्म शो और परिचर्चा के अंतर्गत रविवार को द्वितीय विश्व युद्ध की पृष्ठभूमि पर बनी विश्व प्रसिद्ध फिल्म 'लाइफ इज ब्यूटीफुल प्रयाग स्टेशन पर दिखाई गई। इस फिल्म का निर्देशन ऑस्कर विजेता निर्देशक रोबेर्टो बेनिग्नि ने किया है। फिल्म के बाद दर्शकों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने इसके अलग-अलग पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की। फिल्म में एक पिता की जिजीविषा, उसके संघर्ष और अपने बेटे को नाज़ी कैम्प की बर्बरता से बचाने की प्रेरणादायक कहानी दिखाई गई है। यह कहानी जहां एक ओर फासिस्टों के आतंक और होलोकॉस्ट के भयावह चित्रण को सामने लाती है, वहीं दूसरी ओर जीवन में उम्मीद और सकारात्मकता को बनाए रखने का संदेश देती है। फिल्म शो में निधि, अभिराम, इशांत, नाज़नीन, शुभम, शिवजी...