लखनऊ, मई 5 -- कमिश्नर की मौजूदगी में लाइटहाउस कम्युनिटीज़ फाउंडेशन के साथ साझेदारी को मिला विस्तार लखनऊ प्रमुख संवाददाता लाइटहाउस कम्युनिटी फाउंडेशन के कार्यक्रम का लखनऊ और हरदोई में विस्तार होगा। कमिश्नर की अध्यक्षता में सोमवार को स्मार्ट सिटी सभागार में हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया। दो वर्ष पूर्व नगर निगम, स्मार्ट सिटी मिशन और डूडा ने लाइटहाउस फाउंडेशन के साथ समझौता किया था। समझौते के तहत लखनऊ में लाइटहाउस स्किलिंग सेंटर की स्थापना की गई। यह सेंटर फरवरी 2024 से सक्रिय रूप से कार्य कर रहा है। अब तक 750 से अधिक युवाओं को फाउंडेशन कोर्स में प्रशिक्षण दिया जा चुका है जिनमें से 380 युवा प्रतिष्ठित कंपनियों में नौकरी प्राप्त कर चुके हैं। बैठक में लखनऊ में निर्माण कार्य की प्रगति की समीक्षा की गई और अन्य क्षेत्रों में नए लाइटहाउस सेंटर खोलन...