नई दिल्ली, जून 16 -- अहमदाबाद विमान हादसे में जान गंवाने वाली एक महिला के चचेरे भाई ने कुछ सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर्स पर गलत ढंग से लाइक्स और व्यूज के लिए फर्जी फोटो और वीडियो का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है। इस हादसे में राजस्थान की रहने वाली कोमी व्यास उनके पति प्रतीक जोशी और तीन बच्चों की भी मौत हो गई थी। कोमी व्यास के चचेरे भाई कुलदीप भट्ट ने हादसे के पीड़ितों के बारे में गलत सूचना फैलाने, उनके परिवारों की छेड़छाड़ कर बनाए गए फोटोज और फर्जी वीडियो का इस्तेमाल करके लाइक्स और व्यू हासिल करने के लिए इंफ्लूएंसर्स और कंटेंट क्रिएटर्स की निंदा की है। इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार भट्ट ने कहा, "सबसे बड़ी समस्या यह है कि हमारा परिवार, साथ ही 270 अन्य लोगों के परिवार मेंटल ट्रॉमा से गुजर रहे हैं और सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर्स अपने व्यूज, लाइक ...