मुजफ्फरपुर, मई 11 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। महिला संवाद में महिलाएं ना केवल सुझाव दे रही हैं, बल्कि समस्याएं भी रख रही हैं। जिला में लघु-कुटीर उद्योग के विकास की मांग महिलाओं ने महिला संवाद में की है। महिलाओं का कहना कि इससे स्थानीय स्तर पर रोजगार के साधन विकसित होंगे। बोचहा प्रखंड की महिलाएं लहठी को उद्योग के रूप में स्थापित करने के लिए सरकारी अनुदान की मांग कर रही हैं। उनका कहना है कि उन्हें कम पैसे पर अपना रोजगार खड़ा करने का एक अवसर मिले तो वे ज्यादा मेहनत कर लोगों को ज्यादा से ज्यादा रोजगार से जोड़ सकें। महिलाओं ने कहा कि अनुदान मिलने से व्यापार बढेगा और ज्यादा लोगों को रोजगार मिलेगा। व्यापक बाजार की व्यवस्था हो तो अच्छी बात होगी। औराई की नसीमा खातून ने जिले में बेकरी उद्योग को बढ़ावा देने की बात कही। जिला एवं आसपास के जिले और र...