देहरादून, दिसम्बर 21 -- उत्तराखंड में इस समय भाजपा के एआई वीडियो पर खूब बवाल हो रहा है। पूर्व सीएम और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत के जिस एआई वीडियो को भाजपा ने शेयर किया है। उसमें वो कथित तौर पर कहते सुनाई दे रहे हैं- मुस्लिम शरणम गच्छामि, मजार शरणम गच्छामि, लव जिहाद शरणम गच्छामि...। इस वीडियो पर हरीश रावत ने कड़ी आपत्ति जताई है। उन्होंने भाजपा से इस वीडियो को सोशल मीडिया से तत्काल हटाने की मांग की है। एफआईआर की भी चेतावनी दी और कहा कि वे भाजपा कार्यालय के बाहर धरना देंगे। इस वीडियो पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट का भी बयान आया है।सबसे पहले वीडियो की बात भाजपा की तरफ से एक एआई वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो की शुरुआत हरीश रावत की आवाज से हो रही है। जिसमें वो कथित तौर पर यह कहते हुए सुनाई दे रहे हैं कि उत्तराखंड में मुस्लिमो...