नई दिल्ली, मार्च 8 -- बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर की अगली फिल्म का फैंस को बड़ी बेसब्री से इंतजार है। संदीप रेड्डी वांगा के साथ 'एनिमल' जैसी ब्लॉकबस्टर हिट फिल्म देने के बाद अब रणबीर कपूर जल्द ही फिल्म 'लव एंड वॉर' में नजर आएंगे। निर्देशक संजय लीला भंसाली की इस फिल्म के लिए रणबीर कपूर अभी से तैयारियों में जुट गए हैं। रणबीर खुद तो सोशल मीडिया पर नहीं हैं, लेकिन उनके पर्सनल ट्रेनर ने सोशल मीडिया पर उनकी ट्रेनिंग की तस्वीरें और क्लिप साझा की हैं, जिनमें आप रणबीर कपूर को कड़ी मेहनत करके फिजीक बनाते देख सकते हैं।जिम में जमकर पसीना बहा रहे रणबीर एक पोस्ट में रणबीर कपूर को अलग-अलग तरह की पुल अप्स और क्रंचेज करते देखा जा सकता है, तो वहीं दूसरी पोस्ट में वह एक हाई बार से लटक रहे हैं। रणबीर कपूर के अलावा 'लव एंड वॉर' में विकी कौशल और आलिया भट्ट भी अहम...