बुलंदशहर, अगस्त 26 -- जनपद के गांव गुठावली कलां में पैदा हुए क्रांतिकारी विजय सिंह पथिक के सम्मान में नगर के लल्ला बाबू चौराहे का नाम विजय सिंह पथिक के नाम पर करने संबंध में मंगलवार को समाजसेवियों का एक प्रतिनिधिमंडल डीएम से मिला। अखिल भारतीय गुर्जर महासभा के पूर्व राष्ट्रीय महामंत्री चौधरी श्यौपाल सिंह ने बताया कि 1996 में तत्कालीन पीडब्ल्यूडी मंत्री कलराज मिश्र ने लल्ला बाबू चौराहे पर महान क्रांतिकारी विजय सिंह पथिक के सम्मान में ईदगाह रोड का नाम बदलकर विजय सिंह पथिक मार्ग का शिलापट लगाया था। उस समय घोषणा की गई थी कि भविष्य में जब कभी भी लल्ला बाबू चौराहे का चौड़ीकरण होकर सौन्दर्यीकरण होगा। इस चौराहे का नाम महान क्रांतिकारी विजय सिंह पथिक के नाम से किया जाएगा। प्रतिनिधि मंडल में चौधरी श्यौपाल सिंह, चौधरी दुर्गेश सिंह गुर्जर, करणवीर सिंह ...