रायपुर, मार्च 19 -- बुधवार को छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी सचिन पायलट जेल में बंद पार्टी के नेता कवासी लखमा से मिलने जेल पहुंचे। इस दौरान सचिन पायलट ने केंद्र और राज्य की भाजपा सरकारों पर एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप लगाया। पायलट ने कहा कि हम न्यायालय में लड़ाई लड़ते रहेंगे। बता दें कि छत्तीसगढ़ के पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा को कथित शराब घोटाले में ईडी ने गिरफ्तार किया था। उनपर आरोप है कि घोटाले की वजह से छत्तीसगढ़ सरकार को राजस्व में 2100 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है।क्या बोले सचिन पायलट बुधवार को रायपुर पहुंचे सचिन पायलट ने कहा कि बीजेपी की विचारधारा का विरोध करने वालों के साथ भाजपा इस तरह का व्यवहार करती है। उन्होंने कहा कि सरकारी एजेंसियों के माध्यम से विरोधी नेताओं का मनोबल तोड़ने की कोशिश की जाती है। इस दौरान सचिन पायलट ने कवासी ल...