गिरडीह, अगस्त 6 -- जमुआ। झारखंड सरकार द्वारा बेरोजगारी दूर करने के लिए लड़के एवं लड़कियों को प्रशिक्षण और नौकरियां उपलब्ध करने का सुनहरा अवसर प्राप्त होगा। उक्त बातें खरग़डीहा स्थित पंचायत सचिवालय में मुखिया सुनील कुमार साहू की मौजूदगी में आरएसडब्ल्यू, मेगा ट्रेनिंग सेंटर की प्रबंधक जेबा प्रवीण ने कहीं। उन्होंने कहा कि ट्रेनिंग सेंटर में सिलाई प्रशिक्षण, स्वास्थ्य, सहायक, मैकेनिक आदि का प्रशिक्षण दिलवाया जाएगा। प्रशिक्षण में विशेष व्यवस्था के तहत कंप्यूटर द्वारा प्रशिक्षण, तकनीकी शिक्षा पर अधिक ध्यान, अनुभवी ट्रेनरों द्वारा ट्रेनिंग, खेलकूद और त्योहारों का आयोजन के अलावा नि:शुल्क सुविधा दी जाएगी। बिना किसी मासिक फीस की ट्रेनिंग, रहने के लिए नि:शुल्क हॉस्टल, नि:शुल्क पौष्टिक भोजन, यूनिफॉर्म, किताबें, पेंसिल और पेन आदि दिया जाएगा। हर हॉस्टल ...