नई दिल्ली, जून 18 -- द ट्रेटर्स में नजर आ रहीं रिबेल किड यानी अपूर्वा मखीजा ने हाल ही में एक इंटरव्यू में डेटिंग को लेकर बात की। उन्होंने कहा कि लास्ट टाइम वो पिछले साल दिसंबर के महीने में डेट पर गई थीं। अपूर्वा ने कहा कि डेटिंग की मार्केट बहुत खराब है और असली मंदी तो यहीं है। अपूर्वा ने कहा कि वो तरह-तरह की डेटिंग साइट्स इस्तेमाल कर चुकी हैं, लेकिन उन्हें वो बहुत बोरिंग लगता है। अपूर्वा ने बताया कि लड़के प्रोफाइल पर कुछ भी लिख रहे हैं, वो अपनी ठरक छिपाने की कोशिश भी नहीं कर रहे हैं।सिंगल होने पर क्या बोलीं रिबेल किड Mashable India से खास बातचीत में अपूर्वा से डेटिंग को लेकर सवाल किया था। अपूर्वा ने कहा कि सब ढंग के लड़कों की शादी हो गई है। बहुत खराब मार्केट है, असली मंदी तो यहां चालू है। अपूर्वा ने कहा, "जो लोग सिंगल हैं ना इस टाइम पर, म...