नई दिल्ली, अक्टूबर 25 -- राखी सावंत इंडस्ट्री में कई लोगों की चहेती हैं। सलमान खान भी उन्हें खूब पसंद करते हैं। वहीं, राखी सावंत भी कई मौकों पर बता चुकी हैं कि सलमान खान ने उनकी बहुत मदद की है। राखी सावंत सलमान खान का बहुत सम्मान करती हैं। हाल ही में राखी सावंत ने दंबग के डायरेक्टर अभिनव कश्यप को लेकर अपनी भड़ास निकाली है।अभिनव कश्यप कई मौके पर सलमान खान और उनके परिवार को लेकर कई आरोप लगा चुके हैं। अभिनव कश्यप पर भड़कीं राखी सावंत हिंदी रश से खास बातचीत में राखी सावंत ने अभिनव कश्यप के बारे में बात की। राखी सावंत ने अभिनव कश्यप को टकला बताया। उन्होंने पूछा क्या नाम है उसका जो सलमान खान के खिलाफ बोल रहा है। राखी सावंत ने अभिनव कश्यप से कहा, "तू जिधर भी मिला टकले, तुझे चप्पल से मारूंगी। कोई तो दबंग फिल्म में डायरेक्टर लिया था उसको। पता नहीं...