अलीगढ़, अक्टूबर 17 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। डीएम संजीव रंजन व एसएसपी नीरज कुमार जादौन ने आगामी त्योहारों के दृष्टिगत गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में गोष्ठी की। इस दौरान शांति व सुरक्षा के इंतजामों पर विस्तृत चर्चा की। कहा कि लोग धूमधाम से त्योहार मनाएं। शहर में पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल तैनात है। लगातार भ्रमण किया जा रहा है। डीएम ने कहा कि सभी लोग हर्षोल्लास के साथ त्योहार मनाएं। किसी को कानून से खिलवाड़ नहीं करने दिया जाएगा। सभी थानेदारों से कहा गया कि अस्थायी पटाखों की दुकानों की स्थापना में अग्निशमन विभाग द्वारा जारी नियमों का पालन सुनिश्चित किया जाए। दुकानों के मध्य निश्चित दूरी बनाए रखने के साथ ही किसी भी विपरीत परिस्थिति से निपटने के लिए बाल्टियों में रेत, फायर टेंडर की व्यवस्था रहे। पटाखों की दुकानें आबादी क्षेत्र में न हों।...