नई दिल्ली, जुलाई 28 -- बिग बॉस 17 काफी सुर्खियों में रहा था। इस सीजन की ट्रॉफी भले ही मुनव्वर फारूकी ने अपने नाम की, लेकिन शो में 'उडारिया' फेम अभिषेक कुमार और ईशा मालवीय और समर्थ जुरैल ने खूब सुर्खियां बटोरी। तीनों के बीच लव ट्रायएंगल ने दर्शकों को खूब एंटरटेन किया। शो में भले ही ईशा अपने एक्स यानी अभिषेक के साथ पहुंची थी, लेकिन बाद में उनके करंट बॉयफ्रेंड समर्थ ने एंट्री कर सभी को हैरान कर दिया था। सलमान के शो में इन तीनों ने जमकर तमाशा किया था। हालांकि, शो खत्म होते ही ईशा और समर्थ का रिश्ता भी खत्म हो गया। वहीं, अब ईशा और अभिषेक फिर से करीब आते नजर आ रहे हैं। उनका एक वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर फैंस ही नहीं बल्कि पैपराजी भी हैरान नजर आ रहे हैं।कैमरे को देख ईशा और अभिषेक ने छुपाया चेहरा ईशा मालवीय हाल ही में 'लाफ्टर शेफ्स सीजन 2' क...