कानपुर, दिसम्बर 28 -- कानपुर दक्षिण, संवाददाता। नौबस्ता में शनिवार दोपहर एक महिला को किराये का कमरा दिखाने के बहाने बंधक बनाकर उसके साथ दुष्कर्म किया गया। बदहवास हालत में महिला थाने पहुंची और आपबीती सुनाई। पुलिस ने आरोपित व उसके साथी को दबोच लिया। रविवार को दोनों को जेल भेज दिया गया। नौबस्ता इंस्पेक्टर बहादुर सिंह ने बताया कि मूलरूप से बलरामपुर की रहने वाली 30 वर्षीय महिला अपने पति और चार बच्चों के साथ मछरिया में तीन साल से किराये पर रह रही है। दंपति राजमिस्त्री और मजदूरी का काम करते हैं। महिला को नए कमरे की तलाश थी। जानकारी होने पर उसके ठेकेदार ने मूलरूप से हमीरपुर के मौदहा मजेठा गांव निवासी मजदूर मंगल पाल से महिला को कमरा दिखाकर आने को कहा। मंगल महिला को अपने साथी गौरीशंकर के यशोदानगर लेबर चौराहा स्थित कमरे में लेकर पहुंचा। इसके बाद जान...