प्रयागराज, दिसम्बर 24 -- ज्वाला देवी इंटर कॉलेज सिविल लाइंस में बुधवार को परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें विद्या भारती पूर्वी उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष एवं यूपी बोर्ड के पूर्व सचिव दिब्यकान्त शुक्ल एवं प्रदेश निरीक्षक शेषधर द्विवेदी ने कक्षा 10 और 12 के मेधावी छात्र-छात्राओं का मार्गदर्शन किया। दिब्यकान्त शुक्ल ने कहा कि सफलता केवल उन लोगों को मिलती है जो अपने लक्ष्य के प्रति समर्पित रहते हैं और बिना किसी डर के कठिन रास्तों पर चलते हैं। सफलता का मतलब केवल पुरस्कार और पहचान पाना नहीं है, बल्कि यह उस यात्रा का परिणाम है जो हम अपनी मेहनत और समर्पण के साथ तय करते हैं। जीवन में सफलता पाने के लिए सबसे जरूरी बात यह है कि हम अपने लक्ष्य को स्पष्ट रूप से जानें और उसे प्राप्त करने के लिए लगातार प्रयास करते रहें। प्रधानाचार्य विक्रम ...