कौशाम्बी, अक्टूबर 20 -- मंझनपुर, संवाददाता रक्सवारा गांव की कोटेदार का पति छोटेलाल लक्ष्मी यानी बहू के आगमन से पहले ही काल के गाल में समा गया। महीनेभर बाद उसे बड़े बेटे की शादी करनी थी। मौत के साथ बारात लेकर जाने का उसका ख्वाब भी दफन हो गया। घटना के बाद से परिवारीजनों के आंसू थामे नहीं थम रहे हैं। छोटेलाल अपने परिवार के साथ हंसी-खुशी के माहौल में जीवन व्यतीत कर रहा था। किसी को क्या पता था कि सगे भतीजे की क्रूर नजर ही उसके परिवार की खुशियों पर ग्रहण लगाएगी। भतीजे का इरादा हत्या करने का था। इसलिए, वह चित्रकूट जाने का झांसा देकर छोटेलाल को साथ लेकर घर से निकला। छोटेलाल के परिवार में पत्नी मंजू के अलावा तीन बेटे व एक बेटी है। बेटी प्रियंका की वह शादी कर चुका था। बड़े बेटे शुभम की शादी इसी साल 22 नवम्बर को होनी है। वह बारात लेकर जाने की तैयारी...