नई दिल्ली, अक्टूबर 26 -- रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में धमाकेदार प्रदर्शन कर 2027 वर्ल्ड कप खेलने की दावेदारी पेश की है। रोहित की बढ़ती उम्र को देखकर यह कहा जा रहा था कि ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद उनके वनडे करियर पर पूर्ण विराम लग जाएगा, मगर इसके विपरीत रोहित शर्मा ने धाकड़ प्रदर्शन करते हुए सीरीज में खूब रन बनाए। सिडनी में हुे तीसरे वनडे में शतक जड़ने से पहले उन्होंने एडिलेड में अर्धशतक जड़ा था। वह IND vs AUS वनडे सीरीज में सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे। रोहित को तीसरे वनडे में प्लेयर ऑफ द मैच और प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड मिला। हिटमैन के इस धाकड़ प्रदर्शन को देखते हुए उनके बचपन के कोच दिनेश लाड ने साफ कर दिया है कि रोहित शर्मा 2027 में होने वाला वर्ल्ड कप खेलने वाले हैं उसके बाद ही वह रिटायरमेंट लेंगे। यह भी पढ़े...