नई दिल्ली, फरवरी 15 -- भारत के पूर्व टेस्ट ओपनर आकाश चोपड़ा ने एक बड़ा दावा रोहित शर्मा, विराट कोहली और रविंद्र जडेजा को लेकर किया है। आकाश चोपड़ा का मानना ​​है कि 2025 चैंपियंस ट्रॉफी विराट, रोहित और जडेजा के लिए आखिरी आईसीसी इवेंट हो सकता है। उन्होंने बताया कि तीनों जिस अगले आईसीसी इवेंट का हिस्सा बन सकते हैं, वह दो साल दूर है। इन तीनों ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट लिया हुआ है। ऐसे में 19 फरवरी से शुरू हो रही चैंपियंस ट्रॉफी इन तीनों दिग्गजों के लिए आखिरी आईसीसी टूर्नामेंट साबित हो सकता है। पाकिस्तान और दुबई में खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया ग्रुप ए में बांग्लादेश, पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के साथ है। 20 फरवरी को दुबई में बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया को अपना पहला मुकाबला इस टूर्नामेंट में खेलना है। अपने यूट्यूब ...