बदायूं, नवम्बर 6 -- बदायूं, संवाददाता। मेला ककोड़ा के लिए दिन भर रोडवेज बसें श्रद्धालुओं को लेकर सरपट दौड़ती रहीं। जाम में रोडवेज बसें फंसने की वजह की वजह से श्रद्धालुओं को पहुंचने में देरी हुयी। देर रात तक मेला के लिए 20 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने रोडवेज बसों से सफर किया। बदायूं डिपो द्वारा मेला ककोड़ा के लिए कार्तिक पूर्णिमा पर 142 बसें भेजी गयी, ये बसें इधर से भी श्रद्धालुओं से फुल होकर मेला पहुंची और वापसी में भी फुल होकर आयीं। इसके अलावा भी रूटीन में भी बसें मेला के लिए संचालित रहीं। एआरएम के पास शाम के लिए आयी रिपोर्ट के अनुसार दिन भर में मेला के लिए 22,720 श्रद्धालुओं ने रोडवेज बसों से सफर किया। श्रद्धालुओं के लिए मेला तक के किराये में 42 रुपये देने हुये। मेला स्थल पर संचालन व्यवस्था वहां पर लगे कर्मचारियों ने संभाली। एआरएम राजेश ...