अल्मोड़ा, फरवरी 25 -- तहसील मुख्यालय गुरुड़ाबांज में मंगलवार को 'नशा नहीं रोजगार दो अभियान के तहत उपपा समेत विभिन्न संगठनों ने धरना दिया। कहा कि सरकार युवाओं को रोजगार देने की बजाय शराब की दुकानें खोल रही है। नशे के लिए लोगों से एकजुट होने का आह्वान किया। मंगलवार को विभिन्न संगठनों ने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर आक्रोश जताया। उपपा के केंद्रीय अध्यक्ष पीसी तिवारी ने कहा कि बढ़ती बेरोजगारी के कारण लोगों की बुनियादी जरूरतें पूरी नहीं हो पा रही हैं। रोजगार की कमी और आर्थिक असमानता के कारण युवा पीढ़ी नशे का शिकार हो रही है। उन्होंने नशे के कारोबार, भ्रष्टाचार, मुनाफाखोरी और बेरोजगारी समेत तमाम बुराइयों के खिलाफ पूरे राज्य में जनांदोलन चलाने की चेतावनी दी। वहीं, एसडीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भी भेजा। ज्ञापन भेजकर जंगली जानवरों के आतं...